Giridih News :सरकारी शराब दुकान के प्रभारी पर राशि गबन का आरोप

Giridih News : शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच

By MANOJ KUMAR | July 4, 2025 10:43 PM

Giridih News : जेएसबीसीएल कंपनी के जिला समन्वयक राहुल कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर देवरी में संचालित सरकारी शराब दुकान के प्रभारी पर मानदेय के रूप में 1.63 लाख गबन करने का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर मामला (कांड संख्या 56/25) दर्ज कर लिया है. राहुल ने कहा है कि एक जुलाई को कंपोजिट शराब दुकान देवरी के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान यह बात सामने आयी कि दुकान के प्रभारी कैरीडीह गांव के बिपिन कुमार ने बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश अथवा विभागीय स्वीकृति के संग्रहित 1.63 लाख रुपये मानदेय के रूप में गबन कर लिया है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि बिपिन ने जेएसबीसीएल द्वारा दी गयी ई पोस मशीन की जगह अपने निजी नंबर पर शराब बिक्री की राशि ट्रांसफर कर ली. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है