कार से 466 बोतल शराब बरामद, दरभंगा के दो युवक गिरफ्तार
Giridih News :तिसरी पुलिस ने रविवार की देर रात को चंदौरी के पास तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार सफलता पायी. गिरफ्तार युवकों में गाड़ी का ड्राइवर कृष्ण कुमार पासवान (20) और उसका सहयोगी की राजन कुमार पासवान (20) शामिल हैं. दोनों दरभंगा बिहार के रहनेवाले हैं.
तिसरी से बिहार ले जायी जा रही थी शराबतिसरी पुलिस ने रविवार की देर रात को चंदौरी के पास तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार सफलता पायी. गिरफ्तार युवकों में गाड़ी का ड्राइवर कृष्ण कुमार पासवान (20) और उसका सहयोगी की राजन कुमार पासवान (20) शामिल है. दोनों दरभंगा बिहार के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि दिल्ली नंबर की कार से शराब की खेप चंदौरी, पलमरूआ के रास्ते बिहार के दरभंगा ले जाने की सूचना एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तिसरी के थाना प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया. इसके बाद थाना प्रभारी रंजय कुमार फौरन सदल-बल चंदौरी पहुंचे. वहां उन्हें दिल्ली नंबर की कार खड़ी मिली. कार के पास ही युवक खड़े थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में कार की तलाशी ली. इस दौरान कार से पुलिस ने 15 पेटी और चार बोरा में भरी वभिन्न ब्रांड की 466 बोतल अंग्रेजी मिली. इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस शराब लदी कार जब्त कर थाना ले आयी. सभी बोतलों में ऑनली सेल फॉर झारखंड लिखा हुआ है.
दुमका से दरभंगा जा रही थी कार : एसडीपीओ
इस बाबत तिसरी थाना में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि दिल्ली नंबर की कार से दुमका से तिसरी, चंदौरी के रास्ते भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बिहार के दरभंगा ले जाया जा रही थी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में एसआई सुदर्शन बिंद, सुमंत कुमार वर्मा, अश्विन कुमार व राहुल यादव आदि पुलिस बल के जवान चंदौरी पहुंचे और कार की तलाशी ली. कार में 466 बोतल शराब मिली. चालक ने अपना नाम कृष्ण कुमार पासवान और दूसरे ने राजन कुमार पासवान बताया है. कृष्णा और राजनदरभंगा जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दुमका से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर जा रहे थे. बिहार में शराब बंदी के कारण अधिक दाम पर इसकी बिक्री होती होती है. बिकती है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोपो और थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
