Giridih News: बगोदर पश्चिम क्षेत्र में हाइमास्ट लाइट लगाने की मांग को ले डीसी को पत्र
Giridih News: जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने बगोदर प्रखंड के कुल 28 जगहों और जंगली क्षेत्रों में हाइमास्ट लाइट लगाने की मांग को लेकर डीसी को पत्र दिया है.
उन्होंने पंचायत जरमुने पश्चिमी के सोनतुरपी में सुखदेव पंडित समाधि स्थल, शिवमंदिर, मंझलाडीह चैती दुर्गा मंदिर, ट्रामा सेंटर, थाना परिसर, धरगुल्ली के सौधी चौक, घंघरी यादव टोला, मुंडरो के फुटानी चौक, मुंडरो शिवमंदिर, जमुआरी मोड़, तुकतुको चौक पर, अटका पश्चिमी के सती पिंडा शिवमंदिर, अटका पूर्वी के ग्राम लक्षीबागी शिवमंदिर, दमौवा बजरंगबली मंदिर, अटका पूर्वी के ग्राम बुढाचांच बजरंग बली, दुर्गा मंदिर प्रांगण, कुदर के ग्राम डुमरडेली स्कूल, कुदर के टोगरिया चबूतरा बरगद पेड़ के पास, मुंडरो के ग्राम बिहारो चौक, अडवारा के कानीटांड़ स्कूल के पास, महुरी के नहर के बगल बजरंगबली मंदिर के पास, मुंडरो के बांध टोला चौक में, अडवारा के ग्राम बरवाडीह, जमुनिया चौक, पंचायत अडवारा के टोला उखरीटांड़ बजरंग बली मंदिर के पास, बेलगाय में मांझीथान के पास, लुकुइया में कुंदन ठाकुर घर के पास, अडवारा के ग्राम धवैया में बजरंग बली मंदिर के पास लाइट लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
