Giridih Heinous Crime: जमीन विवाद में बन गये हैवान, पत्थर से चेहरे को कूचकर मजदूर को मार डाला

Giridih News: पत्थर से चेहरे को कूचकर लक्ष्मण की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना पर आसपास से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. लोगों का कहना था कि बैरिया में लगातार हत्या की घटना घटित हो रही है. इस पर अंकुश लगाने व घटना में संलिप्त लोगों को बेनकाब कर कड़ी सजा देने की जरूरत है.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 8:25 PM

साप्ताहिक हाट में सब्जी खरीदने गये मजदूर बैरिया के टोला पांडेयभिठा निवासी लक्ष्मण सिंह (45) का शव सोमवार को मिलने से सनसनी फैल गयी है. शव ढाकोपत्थर के पास सड़क के किनारे ट्रेंच में उगी झाड़ी में मिला. घटनास्थल व सड़क पर बिखरे खून को देखकर मृतक के परिजनों ने हत्या होने की आशंका जतायी है. आशंका जतायी जा रही है कि पत्थर से चेहरे को कूचकर लक्ष्मण की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया है. मृतक की पत्नी पूनम देवी ने हीरोडीह थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पूनम मे बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर उनके पति का विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर हत्या की गयी. मृतक की पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. सूचना पर आसपास से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. लोगों का कहना था कि बैरिया में लगातार हत्या की घटना घटित हो रही है. इस पर अंकुश लगाने व घटना में संलिप्त लोगों को बेनकाब कर कड़ी सजा देने की जरूरत है.

सब्जी खरीदने के लिए गया था बैरिया हाट

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण सिंह मंगलवार की शाम में बैरिया (बरवाबाद) साप्ताहिक हाट में सब्जी खरीदने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात में कुछ पता नहीं चला, तो बुधवार की अलसुबह में पुन: खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में ढाकोपत्थर के पास सड़क के किनारे मृतक का गमछा दिखा. वहीं, सड़क के किनारे बने ट्रेंच के पास उगे पुटूस की झाड़ी में उसका शव पाया गया. मृतक की साइकिल व हाट में खरीदी गयी सब्जी का झोला भी मिला.

सूचना पर पहुंची पुलिस

इधर, घटना की सूचना पर जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र, एएसआई धंजीव कुमार सिंह, तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, देवरी थाना के एसआई गणेश यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. हीरोडीह पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

घटना को लेकर मृतक की पत्नी पूनम देवी ने हीरोडीह थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पूनम मे बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर उनके पति का विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर हत्या की गयी. पूनम की शिकायत पर हीरोडीह पुलिस ने सात आरोपियों शिबू सिंह, सरयू सिंह, मनोज सिंह, वकील सिंह, गुलाब सिंह, लालमणि सिंह व कुलदीप सिंह सभी ग्राम बैरिया पांडेयभीठा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जांच शुरू कर दी गयी है : थाना प्रभारी

हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद में हत्या करने की आशंका जतायी है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है