Giridih News :इलाज के अभाव में लक्ष्मीबथान की महिला की मौत

Giridih News :तिसरी प्रखंड की लोकाई पंचायत के सुदूरवर्ती गांव लक्ष्मीबथान की एक आदिवासी महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात को तालो सोरेन की 30 वर्षीय पत्नी पानो हेंब्रम की मौत इलाज के अभाव में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:30 PM

दुखद. गांव जाने के लिए नहीं है सड़क, प्रसव के लिए बाहर ले नहीं जा सके परिजन

गांव की महिलाओं ने कराया था प्रसव

दो साल पहले भी हुई थी एक महिला की मौत

तिसरी प्रखंड की लोकाई पंचायत के सुदूरवर्ती गांव लक्ष्मीबथान की एक आदिवासी महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात को तालो सोरेन की 30 वर्षीय पत्नी पानो हेंब्रम की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. तालो ने बताया कि पानो का घर में ही प्रसव गांव की महिलाओं ने करवायाही उसका प्रसव करवाया. बच्चा के जन्म के बाद उसकी पत्नी को दस्त होने लगा. उसे बेचैनी होने लगी. गांव से बाहर कहीं जाने के लिए सड़क नहीं है. इसके कारण गांव तक बाइक भी नहीं पहुंच पाती है. तिसरी या गांवा मुख्यालय तक पहुंचने के लिए गांव से कम से कम तीन-चार किमी की दूरी पैदल चलकर ही तय करनी पड़ती है. कहा कि हमलोग खाट पर ले जाकर कहीं इलाज करवाने की व्यवस्था कर ही रहे थे, लेकिन तब तक उसकी पत्नी ने घर में ही दम तोड़ दिया. गांव के बालेश्वर तुरी, तालों हेंब्रम, झरी हेंबम, केलू टुडू, जागो हंसदा आदि ने कहा कि यदि गांव तक आवागमन के लिए सड़क होती तो समय पर पानो का इलाज हो जाता और उसकी जान बच जाती. दुर्भाग्य है कि आज तक लक्ष्मीबथान के लोग टापू की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव पर ना तो किसी जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी की नजर है.

माले की टीम पहुंची गांवसूचना मिलने पर मंगलवार को पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने माले नेता जयनारायण यादव की अगुवाई में वरदौनी के वार्ड सदस्य छोटू हेंब्रम, तेलंगना मुर्मू, बिशुन मुर्मू और भागीरथ मरांडी को लक्ष्मीबथान भेजा और उक्त घटना पर दुख जताया. जयनारायण ने कहा कि यदि लक्ष्मीबथान तक सड़क बनी रहती, तो ऐसी घटना नहीं होती. कहा कि पिछले दो साल पूर्व भी इलाज के अभाव में गांव की सूरजी मरांडी की मौत हो गई थी. उस समय स्थानीय विधायक ने वरदौनी से लक्ष्मीबथान तक सड़क बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन, आज तक सड़क नहीं बनी. प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग किया जायेगा. कहा कि वह स्थानीय व जिला प्रशासन से उक्त गांव तक पहुंचने के लिए सड़क बनवाने की मांग करेंगे. शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की कोशिश की जाएगी. रास्ते में ही हो गयी थी महिला की मौतमालूम रहे कि दो वर्ष पूर्व भी समय पर इलाज नहीं होने के कारण सुनील टुडू की पत्नी सूरजी मरांडी की मौत हो गयी थी. सूरजी के बीमार होने पर उसे खाट पर लादकर इलाज के लिए गावां ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. इस घटना की काफी निंदा हुई थी. कई राजनीतिक दलों के नेता उक्त गांव का पैदल दौरा किया था. विधायक बाबूलाल मरांडी ने भी उक्त गांव में पहुंचकर घटना पर दुख जताया था और सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है