Giridih News: ऋणमाफी के नाम पर धोखाधड़ी के खिलाफ किजपा ने बनायी आंदोलन की रणनीति

Giridih News: मंगलवार को किसान जनता पार्टी की एक बैठक झंडा मैदान में हुई. मौके पर गत वर्ष 2024 किसानों की ऋण माफी योजना को लेकर बैंकों पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए आंदोलन की व्यापक रणनीति बनायी गयी.

By MAYANK TIWARI | November 4, 2025 10:48 PM

पार्टी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2024 में किसानों के दो लाख रु तक का कृषि ऋण माफ करने के नाम पर सरकारी कोष से राशि निकलवायी, पर किसान कर्जदार ही बना रहा. बैंक के अधिकारी लोन माफ करने के बहाने धोखे से किसानों से पुनः लोन के आवेदन फॉर्म और राशि निकासी फार्म पर हस्ताक्षर कराकर किसान के नाम से दूसरा लोन स्वीकृत कर दे रहा है. आरोप लगाया कि किसानों को नये लोन की स्वीकृत राशि नहीं देकर बैंक वाले स्वयं डकार जा रहे हैं. शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. बैठक में किसानों के साथ हो रही धोखा धड़ी और प्रशासन के जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए गिरिडीह जिला के पीड़ित किसानों को गोलबंद कर बड़ा आंदोलन करने और पीड़ित किसानों को उसका हक दिलाने का संकल्प लिया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर जहांगीर अंसारी, घनश्याम पंडित, विजय कुमार, नीलम कुमारी, सरिता मरांडी, दासो मुर्मू, बड़की देवी, बड़की मरांडी, थाम्मी मंडल, मो मुस्लिम अंसारी, मुंशी मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है