Giridih News :पारसनाथ कॉलेज में खोरठा संगोष्ठी का आयोजन
Giridih News :पारसनाथ महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को खोरठा विभागने संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अतिथियों ने खोरठा साहित्य का महत्व और विकास पर वक्तव्य दिया.
खोरठा साहित्य और विकास पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार
पारसनाथ महाविद्यालय के सभागार में शनिवार को खोरठा विभाग की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय खोरठा साहित्य का महत्व और विकास था. अध्यक्षता महाविद्यालय के उप प्राचार्य सह जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जसवंत कुमार सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में खोरठा के साहित्यकार श्री सुकुमार थे. कार्यक्रम की शुरुआत इंग्लिश विभाग के प्रो योगेश प्रसाद व अतिथियों ने की. प्रो जसवंत कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय भाषा खोरठा का महत्व और विकास पर व्याख्यान दिया.भाषा विकास के लिए सरकार उठा रही है कदम
मुख्य अतिथि श्री सुकुमार ने कहा कि आज के परिवेश में खोरठा को बहुत ही महत्व दिया जा रहा है, इस कारण झारखंड सरकार भी कुछ नए-नए कदम इस भाषा के विकास को लेकर उठा रही है. कार्यक्रम में प्रो कुबेर अग्रवाल, प्रो डेगलाल महतो, प्रो उमा पांडे, प्रो मधु जायसवाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशिभूषण ने की. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने अपने विचार व्यक्त किये. इनमें सेमेस्टर थर्ड की संध्या कुमारी, राहुल कुमार, विवेक कुमार, विक्की कुमार पंडित आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
