Giridih News: हाई स्कूल मैदान घुठिया में खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू

Giridih News: बेंगाबाद के हाई स्कूल मैदान घुठिया में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन प्रमुख मीना देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया.

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:06 AM

प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अतिथियों व दर्शकों की तालियां बटोरी. इस मौके पर प्रमुख मीना देवी ने कहा कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एक मौका है. नुनूराम किस्कू ने कहा कि राज्य सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें सरकारी बच्चों को भी बेहतर प्लेटफाॅर्म मिल रहा है और वे आगे बढ़ रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि ने भी आयोजन की सराहना की. थाना प्रभारी ने कहा कि नौकरियों में भी स्पोर्ट्स कोटा के तहत बच्चों को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है. बीपीओ केडी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. मौके पर शिक्षक सुधीर कुमार, सुशील किस्कू, संजय हाजरा, बिरेंद्र यादव, मनोज कुमार वर्मा, आशीष सुमन, भागीरथ वर्मा, संत कुमार राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है