Giridih News :वार्षिक पूजा पर निकाली गयी कलश यात्रा

Giridih News : सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह चिलगा स्थित श्रीश्री मायावती मातृ मंदिर (श्वेत काली) की वार्षिक पूजा पर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:43 PM

सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह चिलगा स्थित श्रीश्री मायावती मातृ मंदिर (श्वेत काली) की वार्षिक पूजा पर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. दो दिवसीय वार्षिक पूजा को लेकर चिलगा काली मंदिर महिलाएं व कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकली. गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में श्रद्धालु मां काली व भगवान श्री राम के जयकारे लगा रहे थे. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर बनियाडीह मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए कोपा स्थित छठ तालाब पहुंची. यहां विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ पंडितों ने कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में भोग का वितरण किया. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि चिलगा में श्री श्री मायावती मातृ मंदिर में श्वेत काली की प्रतिमा स्थापित है. यहां हर साल माघ पूर्णिमा पर वार्षिक पूजन होता है, जिसमें गिरिडीह जिले के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों, बिहार व बंगाल से भी लोग पहुंचते हैं. माघ पूर्णिमा की रात बुधवार को मां श्वेत कालिका की विशेष पूजा होगी. गुरुवार को सार्वजनिक पूजा, आरती, हवन व प्रसाद वितरण के साथ पूजा का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है