Giridih News : जेएलकेएम नेता ने सरिया रोड में छोड़ी नावहल्की बूंदों में जल जमाव से सरिया सड़क पानी में हुआ तब्दील18. गिरिडीह. 13. बीच सड़क पर जल जमाव में कागज का नव छोड़ते जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतोसरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र के राजधनवार रोड में जल जमाव से परेशान होकर जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतो ने कागज का नाव बनाकर बुधवार को पानी में छोड़ा. प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नाव विधायक और सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सवारी के लिए छोड़ा है. कहा कि पिछले चार सालों से जलजमाव की समस्या बरकरार है. बरसात का मौसम है. पहली बारिश में ही घुटनों तक पानी भर गया है. इसी रास्ते एंबुलेंस सहित स्कूली बसों का आना जाना रहता है. गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, लोग परेशान हैं. परन्तु यहां के सांसद विधायक इसके पहल में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. इसमें पूर्ण रूप से जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया दिखता है.

Giridih News : पहली बारिश में सरिया सड़क तालाब में हुआ तब्दील

By MANOJ KUMAR | June 19, 2025 1:52 AM

Giridih News : सरिया प्रखंड क्षेत्र के राजधनवार रोड में जल जमाव से परेशान होकर जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतो ने कागज का नाव बनाकर बुधवार को पानी में छोड़ा. प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नाव विधायक और सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सवारी के लिए छोड़ा है. कहा कि पिछले चार सालों से जलजमाव की समस्या बरकरार है. बरसात का मौसम है. पहली बारिश में ही घुटनों तक पानी भर गया है. इसी रास्ते एंबुलेंस सहित स्कूली बसों का आना जाना रहता है. गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, लोग परेशान हैं, परंतु यहां के सांसद विधायक इसके पहल में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. इसमें पूर्ण रूप से जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया दिखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है