Giridih News: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ट्रॉफी पर जेके ट्रेडर्स मानिकबाद का कब्जा
Giridih News: रजरप्पा की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया. निर्धारित 10 ओवर में जेके ट्रेडर्स मानिकबाद की टीम चार विकेट पर 138 बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजरप्पा की टीम 10 ओवरें में मात्र 116 रन ही बना सकी. इस तरह मानिकबाद की टीम 22 रन से विजयी रही. मानिकबाद के खिलाड़ी सरफराज बाहुबलि ने सबसे अधिक 90 रन बनाये.
गोल्डेन इलेक्ट्रिक क्लब काजीमगहा के बैनर तले रविवार देर शाम सातवें अब्दुल कलाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को रजरप्पा व जेके ट्रेडर्स मानिकबाद के बीच खेला गया. इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के प्राचार्य संजय कुमार व निदेशक सुबोध कुशवाहा ने दोनों टीमों के कप्तान की मौजूदगी में टॉस करवा खेल की शुरुत की. रजरप्पा की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया. निर्धारित 10 ओवर में जेके ट्रेडर्स मानिकबाद की टीम चार विकेट पर 138 बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजरप्पा की टीम 10 ओवरें में मात्र 116 रन ही बना सकी. इस तरह मानिकबाद की टीम 22 रन से विजयी रही. मानिकबाद के खिलाड़ी सरफराज बाहुबलि ने सबसे अधिक 90 रन बनाये. मघाकला के मुखिया अबुजर नोमानी ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी. कांग्रेस नेता महशर इमाम ने संबोधित किया. मैन ऑफ द मैच का खिताब मानिकबाद के सरफराज बाहुबलि व मैन ऑफ द सीरीज उत्कर्ष यादव रहे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में जमुआ बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, असगर अली, मेहताब सिद्दीकी, अनवारुल खान, मो शाने अहमद, गोल्डन नदीम, मो असरार आलम, मो कौशर सहित अन्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
