Giridih news: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू होगा जीवित्पुत्रिका व्रत

Giridih news: सप्तमी तिथि शनिवार को महिलाएं विधिवत स्नान ध्यान कर नहाय-खाय करेंगी. इस दौरान सात्विक भोजन, मड़ुवा की रोटी और नोनी का साग खाने का विधान है.

By MAYANK TIWARI | September 12, 2025 11:58 PM

अपने बच्चों के दीर्घायु होने की कामना तथा सुख-समृद्धि को लेकर माताओं द्वारा किया जानेवाला तीन दिवसीय जीवित्पुत्रिका व्रत शनिवार (13 सितंबर) को नहाये-खाय के साथ शुरू होगा. यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को नहाये खाये के साथ आरंभ होता है. निसंतान माताएं पुत्र प्राप्ति की इच्छा से भी यह व्रत करती हैं. सप्तमी तिथि शनिवार को महिलाएं विधिवत स्नान ध्यान कर नहाय-खाय करेंगी. इस दौरान सात्विक भोजन, मड़ुवा की रोटी और नोनी का साग खाने का विधान है. इस वर्ष आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 14 सितंबर रविवार प्रातः 8:41 से प्रारंभ हो रहा है, जो 15 सितंबर सोमवार की सुबह 6:27 तक रहेगा. इसमें सिद्धि और शिव वास का संजोग बन रहा है. व्रत में रहनेवाली स्त्रियां इस बीच उपवास पर रहेंगी. सोमवार की सुबह अपनी परंपरा के अनुसार पूजा-पाठ कर व पितरों को पिंडदान कर पारण करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है