Giridih News :झारखंड एकता संघ के कार्यालय का दिल्ली में उद्घाटन

Giridih News :झारखंड एकता संघ के कार्यालय का दिल्ली स्थित नया बाजार में रविवार को उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी दिलीप राय व पवन बिहारी यादव ने किया. उद्घाटन के पूर्व कार्यालय में विधिवत पूजा की गयी.

By PRADEEP KUMAR | November 16, 2025 11:18 PM

लोगों को संबोधित करते हुए दिलीप राय ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए एकता बनाये रखना जरूरी है. संघ सुखदुख में प्रवासी मजदूरों के साथ है. पवन बिहारी ने कहा कि झारखंड एकता संघ के सदस्य हमेशा प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. मैंने एक समाजसेवी होने के नाते वह जरूरत पड़ने पर संघ के साथ तन-मन-धन के साथ खड़े रहेंगे.

प्रवासी मजदूरों के सुख-दुख में खड़ा रहेगा संघ

महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि संघ का उद्देश्य प्रवासी मजदूरों को एकजुट रखना और हर दुख-सुख मे हमेशा उनके साथ न्याय के लिए खड़ा रहना है. इस दौरान अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र यादव, जितेंद्र शर्मा, मनीष यादव, संजय यादव आदि ने भी अपनी बातें रखीं. सभी ने संघ को मदद करने की बात कही. मौके पर अध्यक्ष रविंद्र राउत, उपाध्यक्ष नरेश कुमार वर्मा, सचिव नरेश प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, कार्यकारिणी सदस्य राजेश शर्मा, प्रकाश यादव, बीरेंद्र यादव, रमेश यादव, रवि यादव समेत संघ के सभी एरिया कमेटी टीम के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है