Giridih News: परिवार को कमरे में बंद कर उड़ाये छह लाख के जेवरात व नकदी

Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. एक सप्ताह में दो बड़ी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिससे लोग काफी भयभीत हैं.

By MAYANK TIWARI | January 6, 2026 11:25 PM

सोमवार की रात चोरों ने नगर पंचायत क्षेत्र के बड़की सरिया मुहल्ला निवासी विशेश्वर पासवान के घर से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर ले उड़े. इस संबंध में भुक्तभोगी रेखा देवी ने सरिया थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में रेखा देवी ने कहा है कि सोमवार की रात परिवार के लोग भोजन करके अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. मंगलवार की सुबह पांच बजे उठकर कमरे से बाहर निकलना चाहा तो देखा की बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद है. हो हल्ला करने पर पास-पड़ोस के लोग वहां पहुंचे तथा दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला. वहीं देखा कि बंद कमरे का ताला टूटा हुआ है.

इन सामानों को ले गये चोर

कमरे में रखा बक्सा छत पर टूटा पड़ा था. उसमें रखे नकद एक लाख रुपये, सोने का लॉकेट(एक), कान बाली(दो), मंगलसूत्र दो, मांगटीका (दो जोड़ा), सोने की अंगूठी (एक), सोने की चेन(एक) तथा महिलाओं व बच्चियों के लिए रखे गये चांदी के छह जोड़ी पायल गायब थे. बक्से को तोड़ कर चोर नगदी समेत लगभग 6 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गये. इस सनसनीखेज घटना से पूरे परिवार का बुरा हाल है. जबकि मुहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व बीते 30 दिसंबर को कोरोनी बंदखारो स्थित सोने-चांदी की दुकान का भी शटर तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवरात चुरा ले गये थे. नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से चोरी पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना को लेकर चिंतित है. इसकी छानबीन की जा रही है. अविलंब मामले का उद्भेदन होगा. इधर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीण अब रात में चौकसी बढ़ाने को मजबूर हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है