Giridih News :सेंधमारी कर दो घरों से नगदी सहित जेवरात की चोरी

Giridih News : चोरों ने रविवार की रात गांडेय बाजार के दो घरों में चोरी कर ली. रविवार की सुबह भुक्तभोगियों को चोरी की जानकारी होने पर गांडेय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही गांडेय थाना प्रभारी आंनद प्रकाश सिंह सदल-बल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

By PRADEEP KUMAR | November 16, 2025 10:58 PM

दोनों भुक्तभोगी गांडेय थाना में आवेदन दिया है. गांडेय बाजार निवासी गुड़िया देवी की छत में सेंध मारी और गेट खोलकर चोर अंदर घुसे और दो बक्से में रखे समान लेकर चले गये. नगदी व सामान निकालकर बक्से को खेत में फेंक दिया. गुड़िया देवी ने बताया कि चोरों ने बक्से में रखे लगभग 50 हजार रुपये नकद, 40 हजार के सोने-चांदी के जेवरात और कपड़ा निकाल लिया और बक्सा फेंक दिया. इधर, चोरों ने बाजार स्थित संजय गुप्ता के घर के पीछे लगे जेट पंप की चोरी कर ली. संजय गुप्ता ने बताया कि वह घर पिछले भाग में घर बना रहे हैं. चोरों ने ने जेट पंप की चोरी कर ली.

इधर, शिव पार्वती मंदिर परिसर से चापाकल सेट व घंटी की चोरी

इधर, झरघट्टा पंचायत के धर्मपुर गांव स्थित शिव-पार्वती मंदिर परिसर से चोरों ने मंदिर परिसर से चापाकल सेट और मंदिर में लगी तीन घंटी चोरी कर ले गये..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है