Giridih News: जमीन विवाद, गोलीबारी प्रकरण में जमुआ थाना प्रभारी निलंबित

Giridih News: जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई तनावपूर्ण झड़प, हवा में गोली चलने और पेट्रोल बम के इस्तेमाल की घटना के बाद गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी पास के थानों की पुलिस धरचांची में कैंप कर रही है.

By MAYANK TIWARI | November 21, 2025 11:01 PM

जमुआ–पचंबा मुख्य मार्ग पर धरचांची के पास 2 एकड़ 48 डिस्मिल जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बुधवार की शाम हुए विवाद के बाद गुरुवार को मामला और गरम हो गया था. बुधवार की शाम को भी दर्जनों असामाजिक तत्व मौके पर पहुंच गए थे और हथियार लहराते हुए गोली मार देने की धमकी भी दी थी, गुरुवार को जब सुमन प्रसाद और उनके सहयोगी फिर से चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे, तभी दो सौ की संख्या में असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और हवा में फायरिंग शुरू कर दी थी, इसके बाद पेट्रोल बम भी चलाए गए.

किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : एसपी डॉ. विमल कुमार

गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि जमुआ थाना क्षेत्र में हुए जमीन विवाद, फायरिंग और पेट्रोल बम की घटना अत्यंत गंभीर मामला है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने के बाद जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने कहा की पुलिस प्रशासन में अनुशासन सर्वोपरि है. जिस अधिकारी या कर्मी द्वारा भी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती जाएगी, उसके खिलाफ बिना किसी झिझक के कठोर कार्रवाई की जाएगी. घटना के दौरान किन-किन लोगों की भूमिका रही, कौन जिम्मेदार था और किस स्तर पर चूक हुई इसकी जांच टीम विस्तार से पड़ताल कर रही है.

धरचांची जमीन विवाद : गोलीबारी–पेट्रोल बम कांड के बाद पुलिस ने तेज की कार्रवाई

जमुआ थाना क्षेत्र के धरचांची में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को हुए हंगामा, हवा में गोली चलाने, पेट्रोल बम का इस्तेमाल और पथराव के बाद शुक्रवार को पूरे इलाके में तनाव बरकरार रहा. पुलिस रातभर छापेमारी करती रही. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए ग्रामीणों से भी बयान लिए जा रहे हैं. चित्तरडीह निवासी सुमन प्रसाद के अनुसार विवादित 2 एकड़ 48 डिसमिल खतियानी जमीन पर वे चहारदीवारी का काम करा रहे थे. बुधवार की शाम ही हथियारबंद भीड़ ने धमकी दी थी कि कल खून की नदी बहेगी. गुरुवार को लगभग 200 की संख्या में हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और हवा में फायरिंग शुरू कर दी. जब मजदूर काम करता रहा तो आरोपियों ने पेट्रोल बम फेंकना भी शुरू कर दिया. सुमन ने कई आरोपियों के नाम भी दिए हैं. जमुआ पुलिस ने पचंबा, गांडेय, खोरीमहुआ, मुफस्सिल और नगर थाना की टीमों के साथ संयुक्त अभियान चलाया. संदिग्धों की तलाश में मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल व अन्य गतिविधियां खंगाली जा रही हैं.

घटना में एक गैंग की संलिप्तता के संकेत, पुलिस खंगाल रही नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार धरचांची में हुए इस विवाद और गोलीबारी प्रकरण में एक संगठित गैंग का नाम तेजी से उभरकर सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह गैंग जमीन विवादों में पैसे लेकर लड़कों को भेजने और तनाव को हिंसक रूप देने का काम करता है. गुरुवार की घटना में भी इसी गैंग के लोगों के शामिल होने की मजबूत आशंका जताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने की घटना को अंजाम देने में इस गैंग के सदस्य शामिल थे. इसके कई लड़के मौके से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस अब इस गैंग की पूरी गतिविधियों, नेटवर्क और इसके सरगना की पहचान में जुट गई है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है और उनके बयान के आधार पर गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश तेज हो गयी है.

हिस्सेदार पर लगाया गलत ढंग से भूमाफिया को जमीन बेचने का आरोप

धरचांची चितरडीह जमीन विवाद में एक पक्ष के अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने जमुआ थाना पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उनके पूर्वजों के नाम से धरचांची मौजा में 2 एकड़ 48 डिसमिल जमीन है, जिसकी ऑनलाइन रसीद भी है.उनके हिस्सेदार के एक सदस्य ने हमलोगों की जमीन गलत ढंग से भूमाफिया के पास बेच दी है. जब उस बात का पता हमलोगों को चला तो इसकी जांच जिला अपर समाहर्ता से करायी गयी. फिर हम सभी तीन हिस्सेदार के नाम से जमाबंदी दर्ज की गयी. आज भी हम तीन लोगों के नाम से राजस्व रसीद निर्गत हो रहा है. जब सभी लोग स्वेच्छा से जमीन की चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे. बुधवार को गिरिडीह, पचंबा एवं परसाटांड़ के कुछ भूमाफिया हमलोगों के पास पहुंचे और हवा में फायरिंग कर धमकी दी कि इस जमीन पर कार्य नहीं होगा. गुरुवार की सुबह जब हम सभी परिवार एवं अन्य सहयोगियों द्वारा दीवार का कार्य करा रहे थे, तो कुछ लोग पिस्टल, देशी कट्टा लहराते हुए मारपीट करने लगे. जमुआ प्रभारी थाना प्रभारी रोहित सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरी धटना के बारे में मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है. आवेदन के आधार पर जमुआ थाना में कांड संख्या 266/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है