Giridih News :जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंजा असको

Giridih News :देवरी प्रखंड के असको में शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा का नेतृत्व संजीव सहाय उर्फ मंटू कर रहे थे. इस अवसर पर भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल मुरी के आचार्य विश्वनाथ चक्रवर्ती दास व ब्रजनंदन दास के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती उतारी.

By PRADEEP KUMAR | June 27, 2025 11:36 PM

देवरी प्रखंड के असको में शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा का नेतृत्व संजीव सहाय उर्फ मंटू कर रहे थे. इस अवसर पर भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल मुरी के आचार्य विश्वनाथ चक्रवर्ती दास व ब्रजनंदन दास के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती उतारी. इसके बाद यात्रा शुरू की गयी. रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा जय जगन्नाथ, राम राम हरे हरे, कृष्ण, कृष्ण हरे हरे का जयकारा से क्षेत्र गूंज उठा. यात्रा में जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, मदन मोहन दास, भागीरथ राय, नरेश महथा, पवन राय, राजेश तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे. इधर, गादीधाम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में महंत मदन मोहन दास के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ की पूजा व रथयात्रा उत्सव आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है