Giridih News :चिचाकी स्टेशन में रुकेगी इस्लामपुर-पटना हटिया एक्सप्रेस

Giridih News :चिचाकी रेलवे स्टेशन पर इस्लामपुर-पटना हटिया एक्सप्रेस का ठहराव होगा. इसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल गयी है. इसकी जानकारी केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी व बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने दी.

By PRADEEP KUMAR | May 28, 2025 11:00 PM

चिचाकी रेलवे स्टेशन पर इस्लामपुर-पटना हटिया एक्सप्रेस का ठहराव होगा. इसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिल गयी है. इसकी जानकारी केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी व बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने दी. भाजपा नेता छोटू मंडल ने बताया कि चिचाकी क्षेत्र के लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी. विधायक नागेंद्र महतो चिचाकी रेलवे स्टेशन में इस्लामपुर पटना-हटिया ट्रेन की ठहराव के मांग को लेकर मंत्री अन्नपूर्णा देवी व केंद्रीय रेल मंत्री के ओएसडी से भेंट की थी. सोमवार को चिचाकी स्टेशन पर उक्त ट्रेन ठहराव की स्वीकृति मिली है. क्षेत्र की जनता की ओर से उन्होंने मंत्री व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया. धन्यवाद देने वालों में अजय यादव, छोटू मंडल, नरेश रजक, अर्जुन आर्य, पवन पांडेय, अमित आनंद, रामशंकर ठाकुर, अमरनाथ सिंह, सुरेंद्र राम, जयप्रकाश वर्मा, डुगलाल महतो, रामदेव ठाकुर, अनिल शर्मा, प्रेमचंद ठाकुर, राजू वर्मा, बासुदेव पांडेय आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है