Giridih News :इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद…
Giridih News :मुहर्रम की दसवीं के मौके पर रविवार को कर्बला में फातिहा के साथ मुहर्रम संपन्न हो गया. इसके पूर्व सुबह से देर शाम तक जगह जगह जुलूस व नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन हुआ. शाम को मुस्लिम समुदाय के लोग मोहम्मदिया निसान व ताजिया जुलूस लेकर व महिलाएं सिरनी लेकर कर्बला पहुंची. यहां सामूहिक रूप से फातिहा के साथ मुहर्रम संपन्न हुआ.
मुहर्रम की दसवीं के मौके पर रविवार को कर्बला में फातिहा के साथ मुहर्रम संपन्न हो गया. इसके पूर्व सुबह से देर शाम तक जगह जगह जुलूस व नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन हुआ. शाम को मुस्लिम समुदाय के लोग मोहम्मदिया निसान व ताजिया जुलूस लेकर व महिलाएं सिरनी लेकर कर्बला पहुंची. यहां सामूहिक रूप से फातिहा के साथ मुहर्रम संपन्न हुआ. रविवार को मुहर्रम की दसवीं पर शहर समेत ग्रामीण इलाके में जुलूस व अखाड़ा को काफी चहल-पहल रही. मुहर्रम आधारित कव्वाली, डंकों की आवाज व या अली-या हुसैन के नारों से इलाका गूंजता रहा. इधर, शहर के बरवाडीह कर्बला समेत अन्य कर्बला में फातिहा का दौर चला. इस दौरान कर्बला मैदान में मेले जैसा नजारा रहा. वहीं, जगह-जगह जुलूस व नुमाइशी अखाड़ा का भी आयोजन हुआ. इस दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन दल बल के साथ मुस्तैद दिखा. गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम की दसवीं के मौके पर जगह जगह जुलूस व नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया गया. गांडेय बाजार से निकला जुलूस मोहदा मोड़ होते हुए गांडेय थाना पहुंचा. इस दौरान मोहदा मोड़ में नुमाइशी अखाड़ा में प्रमुख राजकुमार पाठक, इंस्पेक्टर मो कमाल खान, मुखिया अमृतलाल पाठक ने कमेटी के सदस्यों के साथ लाठी खेली. इधर, बड़कीटांड़, शीतलाटांड़, पांडेयडीह, बैदाडीह से मोहम्मदिया निसान व ताजिया लेकर लोग महेशमुंडा कर्बला पहुंचे. यहां मोजाबर के नेतृत्व में फातिहा के साथ मुहर्रम संपन्न हुआ. मौके पर कर्बला मैनेजिंग कमेटी के मो इम्तियाज, मो रहमान, मो अनवर, मो शब्बीर, मो समशुल, मो कुर्बान समेत कई मौजूद थे. इधर, परमाडीह, गिरनियां, दलवाडीह, कारोडीह, मंझिलाडीह, गांडेय, लोहारी समेत अन्य गांवों में भी जुलूस, नुमाइशी अखाड़ा व फातिहा का आयोजन किया. परमाडीह में अंजुमन कमेटी ने नुमाइशी अखाड़ा में कई टीमों ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को कमेटी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद भी कई स्थानों पर पहुंचे. अखाड़ा टीम को भी उन्होंने पुरस्कृत किया. मौके पर मो शाकिर, मो याकूब, मो साबिर, मो असगर समेत अन्य मौजूद थे. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को ले सीओ मो हुसैन, इंस्पेक्टर मो कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, मणिकांत सिंह व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सदल-बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
