Giridih News: खाद-बीज भंडार की जांच, दुकानदार ने नहीं दिखाये कागजात
Giridih News: बीडीओ मीटिंग में गिरिडीह गये हुए थे. उन्होंने नाजिर को जांच करने का आदेश दिया. बीडीओ के आदेश पर नाजिर मुजाहिद अंसारी बीज भंडार के दुकानदार से पूछताछ की, तो दुकानदार के पुत्र ने कहा कि मुझे खाद उतरवाने के लिए कहा गया है. वहीं दुकानदार व चालक ने इस संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके.
बिरनी प्रखंड मुख्यालय से महज 300 मीटर दूरी पर संचालित जय अन्नपूर्णा खाद बीज भंडार में सोमवार को केंद्र सरकार से किसानों के बीच सब्सिडी पर वितरण के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक योजना का यूरिया ट्रक से उतारा जा रहा था. इसकी सूचना बीडीओ फणीश्वर रजवार को दी गयी. बीडीओ मीटिंग में गिरिडीह गये हुए थे. उन्होंने नाजिर को जांच करने का आदेश दिया. बीडीओ के आदेश पर नाजिर मुजाहिद अंसारी बीज भंडार के दुकानदार से पूछताछ की, तो दुकानदार के पुत्र ने कहा कि मुझे खाद उतरवाने के लिए कहा गया है. वहीं दुकानदार व चालक ने इस संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद नाजिर अपने कार्यालय वापस लौट गये. कहा कि 333 बैग सरकारी यूरिया खाद लाया गया है. एक बैग में 45 किलो खाद रहता है.इसकी लागत 1944.45 रुपये है. भारत सरकार द्वारा इसमें 1677.95 रुपये सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को 266. 50 रुपये प्रति बोरी बेचा जाना है, जो यूरिया बैग के उपर स्पष्ट लिखा दिख रहा है. इसकी सूचना बीडीओ को दे दी गयी है. बीडीओ ने कहा की गिरिडीह से मीटिंग में भाग लेकर लौटने के बाद इसकी जांच वे करेंगे.
अधिक दाम पर यूरिया खरीदने पर मजबूर हैं ग्रामीण
किसानों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने खाद बीज में भारी सब्सिडी दे रखी है, लेकिन किसानों को खाद बीज सब्सिडी में नहीं दी जा रही है. 266.50 रुपये में मिलनेवाला यूरिया 400-450 रुपये में प्रति बोरी खरीदनी पर रही है. बता दें कि किसानों को ई पोश मशीन पर अंगुठा लगवा कर सब्सिडी का खाद बीज देना है, लेकिन दुकानदार किसानों से गलत तरीके से गूठा लगवाकर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. दुकानदार निर्देश के बाद भी ऊंचे दाम पर खाद बेच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
