Giridih News: ट्रांसफार्मर क्वाइल चोरी मामले में जांच शुरू

Giridih News: सीसीएल वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर का क्वाइल चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

By MAYANK TIWARI | January 3, 2026 10:40 PM

यह कार्रवाई गिरिडीह के सीसीएल सुरक्षा इंस्पेक्टर नकुल नायक के आवेदन के आधार पर की जा रही है. सुरक्षा इंस्पेक्टर नकुल नायक ने आवेदन में बताया कि रात के समय सीसीएल के इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के ऊपर रखे ट्रांसफार्मर का क्वाइल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. सुबह जब कर्मचारियों ने वर्कशॉप खोला तो चोरी का पता चला. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी लोग इस चोरी में शामिल पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है