Giridih News: चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर बैठक
Giridih News: डुमरी प्रखंड में हाल के दिनों में हुई चोरी की लगातार हो रही घटना की रोकथाम को लेकर लायंस क्लब इसरी बाजार में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें इसरी बाजार के सभी जेवर दुकानदार, पेट्रोल पंप के मालिक, बैंक मित्र एवं सीएसपी संचालक शामिल थे.
बैठक में डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार तथा डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल उपस्थित थे. एसडीपीओ ने कहा कि हाल के दिनों में इसरी बाजार एवं आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसे देखते हुए उन्होंने सभी व्यापारियों से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने दुकानों के सामने रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया. आम लोगों के सहयोग से ही पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने में सफल होती है. निमियाघाट थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देनेवाले कई गिरोह सक्रिय हैं, जो पहले इलाके में आकर रेकी करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों या व्यक्ति के नजर आने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की. इसमें पेट्रोल पंप संचालकों और बैंक मित्रों को कैश के लेन-देन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
