Giridih News :पल्स पोलियो अभियान को लेकर कर्मियों को दिया गया निर्देश
Giridih News :12 से 14 अक्तूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है.
12 से 14 अक्तूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इसे सफल बनाने को लेकर देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत की अगुवाई में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में आंगनबाड़ी सेविका, पंचायती राज के कर्मी एवं प्लस पोलियो के कर्मियों की बैठक हुई. अधिकारियों ने उपस्थित कर्मियों को आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि देवरी अंचल क्षेत्र में 165 पोलियो बूथ बनाये गये हैं, जिसमे 0 से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. बैठक में उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए 33 पर्यवेक्षकों को पोलियो कर्मियों का माइक्रोप्लान भरने व भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीएम आलोक, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि अजय कुमार समेत कई सहिया साथी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
