Giridih News: लंबित वादों की समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से निष्पादन का निर्देश

Giridih News: डीसी ने लंबित वादों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वे मामलों का ससमय निष्पादन कराने हेतु शपथ पत्र दायर करके त्वरित रूप से कार्रवाई करें. न्यायालय के लंबित मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

By MAYANK TIWARI | August 29, 2025 11:39 PM

डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सामान्य, विधि, उच्च न्यायालय, मानवाधिकार से संबंधित बैठक की. बैठक में सभी विभागों से संबंधित लंबित वादों की विस्तृत समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में विभागवार बारी-बारी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीसी ने लंबित वादों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वे मामलों का ससमय निष्पादन कराने हेतु शपथ पत्र दायर करके त्वरित रूप से कार्रवाई करें. न्यायालय के लंबित मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने गंभीर और जटिल मामलों को अविलंब संज्ञान में देने की बात कही, ताकि त्वरित तरीके से उसका हल निकाला जा सके. मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरूआ, डीआरडीए निदेशक रंथू महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है