Giridih News :मनरेगा की समीक्षा बैठक में शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने का निर्देश
Giridih News :धनवार प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों ने मनरेगा योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की.
बीडीओ ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा मजदूरों के ई-केवाईसी को अत्यंत आवश्यक बताया. कहा कि प्रखंड में काम करनेवाले सभी मजदूरों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी जल्द से जल्द करवाया जाये. उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के अभाव में मजदूरों की मजदूरी के भुगतान में परेशानी हो सकती है. उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि पंचायतवार सूची तैयार कर प्रतिदिन ई-केवाईसी की स्थिति की रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायें.
मजदूरों से जल्द ई-केवाइसी कराने की अपील
बीडीओ ने मनरेगा मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वे स्थानीय मुखिया व ग्राम रोजगार सेवक से संपर्क कर अपना ई केवाईसी अवश्य करवा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. इस दौरान मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति, कार्यस्थलों का निरीक्षण, मजदूरों की उपस्थिति, भुगतान लंबित रहने के कारणों आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई. अधिकारी ने सभी कर्मियों से योजनाओं की गुणवत्ता सुधारने, कार्यस्थलों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने और जनहित से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीओ व बीपीओ सहित सभी प्रखंड कर्मी, ग्राम रोजगारसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
