Giridih News :गिरिडीह कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीटिंग

Giridih News :गिरिडीह कॉलेज में गुरुवार को स्नातक मानविकी व सामाजिक विज्ञान विषयों में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को कॉलेज की शैक्षणिक संरचना, पाठ्यक्रम और नियमों से अवगत कराना था.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 10:53 PM

गिरिडीह कॉलेज में गुरुवार को स्नातक मानविकी व सामाजिक विज्ञान विषयों में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को कॉलेज की शैक्षणिक संरचना, पाठ्यक्रम और नियमों से अवगत कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रो इंचार्ज प्रो ओंकार चौधरी के संबोधन से हुई. उन्होंने नये सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और कॉलेज जीवन की शुरुआत को एक नयी दिशा और अवसरों से भरपूर चरण बताया. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर नयन कुमार सोरेन ने प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को विषयों की बुनियादी समझ विकसित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कॉलेज में अध्ययन के साथ-साथ विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान से भी जोड़ा जाएगा. उर्दू विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ गुलाम समदानी ने नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने आंतरिक व वाह्य परीक्षाओं की संरचना, मूल्यांकन पद्धति और उनका महत्व समझाया. इंडक्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मेजर और माइनर विषयों के चयन, क्रेडिट सिस्टम और कोर्स के चयन में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी. मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है