Giridih News: बिरनी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Giridih News: बिरनी प्रखंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया.

By MAYANK TIWARI | August 16, 2025 11:01 PM

बिरनी प्रखंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रामू बैठा, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल, थाना में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, बीआरसी में बीइइओ अशोक कुमार , प्लस उवि पलोंजिया में श्यामदेव राय, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन वीणा बरनवाल, मॉडर्न पब्लिक आवासीय स्कूल भरकट्टा में गुड्डू, माउंट एगमाउंट पब्लिक स्कूल जरीडीह में स्कूल प्रबंधक रणजीत पांडेय, कोलंबिया उवि चानो में में संचालक अशोक साव , इंपिरियल पब्लिक स्कूल बरहमसिया में नागेश्वर वर्मा, कपिलो, बंगराकला, पेशन, सिमराढाब पंचायत भवन में मुखिया मुकेश यादव, सावित्री देवी, रागिनी सिन्हा व दिलीप दास, पड़रिया में उप मुखिया किरण कुमारी, बाल विकास उवि रूपायडीह में त्रिलोकी सिंह, नेहरू पब्लिक उवि कुबरी मोड़ में जिब्राइल अंसारी ने ध्वजारोहण किया. कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. वहीं, बच्चों ने आकर्षक झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है