Giridih News :उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों का उपयोग कर सेवा दुरुस्त करें
Giridih News :समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, 15वें वित्त आयोग के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर बैठक हुई. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया.
सीएचसी-एचएससी निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा, बोले डीसी
समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, 15वें वित्त आयोग के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर बैठक हुई. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया. साथ ही डीसी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सजग और संवेदनशील होकर कार्य करने और अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर बल दिया. बैठक में पीएम-अभीम योजना और 15वें वित्त आयोग के तहत जारी कार्यों की समीक्षा भी की गयी. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सीएचसी-एचएससी निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी डीसी ने ली. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पीएम अभीम योजनांतर्गत निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता एनआरइपी/ विशेष प्रमंडल/भवन प्रमंडल को कार्यों में तेजी लाने की बात कही.भूमि के लिए एसडीओ व सीओ से करें संपर्क
जिन केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध कराने में समस्या हो रही है, उसके लिए सीएस एसडीओ व सीओ से समन्वय स्थापित समस्या दूर करें और जल्द काम पूरा करायें. निर्माण पूरी होने पर उसे योजनाबद्ध रूप से संचालन करें, ताकि आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. डीसी ने सभी कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने सिकल सेल रोग की रोकथाम और प्रबंधन के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों को समन्वय में काम करने का निर्देश दिया और स्कूलों, ग्रामीण क्षेत्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्क्रीनिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.अस्पताल में नियमित रूप से उपस्थित रहें चिकित्सक
डीसी ने कहा कि सभी अस्पतालों में डॉक्टर की नियमित उपस्थिति होनी चाहिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो. कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है ताकि यहां के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुगम रूप से मिले. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनका टीकाकरण, वजन, नियमित जांच की बात कही. सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम में संस्थागत प्रसव के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें. वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के चिकित्सक डॉ अमित कुमार तिवारी के द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध करायी. कहा कि सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जो लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है. यह रोग गंभीर दर्द, संक्रमण और अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा उन्होंने नेशनल टीबी, ई संजीवनी पोर्टल, एनीमिया मुक्त भारत, टीबी मुक्त पंचायत, निश्चय मित्र, एएनसी रजिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, टीकाकरण आदि के बारे पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, डीएसई मुकुल राज आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
