Giridih News: क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में बनने लगी मां की प्रतिमा

Giridih News: मूर्तिकार अपने-अपने हुनर से देवी की भव्य और आकर्षक प्रतिमाएं तैयार करने में जुटे हुए हैं. डोरंडा के शिव दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित पूजोत्सव को लेकर बंगाल के मशहूर मूर्तिकार दीपू दा के द्वारा भव्य प्रतिमा को अंतिम रूप देने का काम जारी है.

By MAYANK TIWARI | September 7, 2025 11:11 PM

शारदीय नवरात्र के आगमन से पहले पूरे क्षेत्र में मां दुर्गा की भक्ति और उत्साह का माहौल शुरू हो गया है. धनवार, समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं गढ़ने का काम तेजी पकड़ चुका है. वहीं घोड़थंभा में नवदुर्गा पूजा समिति भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. अन्य समितियों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. कहीं पंडाल निर्माण कार्य चल रहा है, तो कहीं लाइटिंग और सजावट का खाका खींचा जा रहा है. डोरंडा में पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखने, भीड़भाड़ को नियंत्रित करने, भक्ति संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण करने की योजना पर बैठकों में विस्तार से चर्चा की जा रही है.

हर ओर है उल्लास और उत्साह

न्यास समिति के अध्यक्ष रामविलास सिंह के निर्देश पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और बिजली-पानी की उपलब्धता के लिए प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्सव का मिश्रित वातावरण दिखाई देने लगा है. हर ओर उल्लास, उत्साह और आस्था की लहर है. लोगों में इस बार की दुर्गापूजा को पहले से भी अधिक भव्य और विशेष बनाने का उत्साह देखा जा रहा है. शिव दुर्गा न्यास के उदय शंकर अग्रवाल, रामदेव सिंह आदि ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र, दशहरा और मेला सहित पूरे पूजाेसव के दौरान सुरक्षा, सजावट, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई तैयार किए जा रहे हैं. मेला के दौरान बच्चों के मनोरंजन को लेकर समुचित व्यवस्था पर भी गगन विचार जारी है. पूर्व में किए गए आयोजन से इस बार का आयोजन और बेहतर तथा भव्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है