Giridih News :जंगल में दिखा लकड़बग्घा, बाघ की अफवाह से अफरातफरी

Giridih News :प्रखंड की बरमसिया वन पंचायत के मंडवाटांड़ जंगल में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक लकड़बग्घा देखा. लकड़बग्घा को देख ग्रामीण बाघ आया-बाघ आया का शोर मचाने लगे. इससे गांव में अफरातफरी मच गयी.

By PRADEEP KUMAR | July 4, 2025 10:46 PM

प्रखंड की बरमसिया वन पंचायत के मंडवाटांड़ जंगल में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक लकड़बग्घा देखा. लकड़बग्घा को देख ग्रामीण बाघ आया-बाघ आया का शोर मचाने लगे. इससे गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने गांव में बाघ आने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मंडवाटांड़ के जंगल पहुंचे और वन प्राणी के पैरों के निशान आदि का अवलोकन किया. हालांकि, वन विभाग अभी तक रेक्सयू नहीं कर पायी है. वन विभाग के अनुसार पैर के निशान लकड़बग्घा के हैं. इधर, बाघ आने की सूचना मिलने पर कई ग्रामीण मंडवाटांड़ के जंगल पहुंचे. मालूम रहे कि मंडवाटांड़ से मेदनीसारे गांव तक जंगल फैला हुआ है. वन प्राणी उक्त जंगल में विचरण कर रहते है. वनरक्षी विष्णु किस्कू ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिली है. विभाग जंगल पर नजर रख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है