Giridih News: नाबालिग को लेकर भाग गया पति, दे रहा जान से मारने की धमकी, ससुर भी करता है प्रताड़ित

Giridih News: जमुआ थाना क्षेत्र एक 25 वर्षीय प्रेमा देवी ने जमुआ थाना पुलिस को एक आवेदन देकर अपने पति बादल उर्फ पारस सिंह के खिलाफ शिकायत की है.

By MAYANK TIWARI | September 9, 2025 12:14 AM

जमुआ थाना क्षेत्र एक 25 वर्षीय प्रेमा देवी ने जमुआ थाना पुलिस को एक आवेदन देकर अपने पति बादल उर्फ पारस सिंह के खिलाफ शिकायत की है. बताया कि उनकी शादी 2017 में हुई थी. उनके दो बेटे भी हुए. प्रेमा ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से मेरे पति मेरी देखरेख नही कर रहे हैं. वे पड़ोस की एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गये हैं. जब हमने इस बात का विरोध किया, तो मुझे मेरे मायके छोड़ दिया और धमकी दी कि पिता से मांगकर मुझे एक लाख रूपये दो और हर माह 10 हजार रुपये खर्चा दो, तभी तुमको इस घर में रहने देंगे, नहीं तो जान से मार देंगे. मेरे सास ससुर भी मुझे तरह तरह से प्रताड़ित करते रहते हैं. बताया कि वह मूल रूप से ग्राम बडानो, थाना चलकुसा, जिला हजारीबाग की है. वर्तमान में वह हरला, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह की निवाासी है. प्रेमा ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है. जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है