Giridih News :भारी बारिश में गिरा घर, दादी-पोता गंभीर
Giridih News :भारी बारिश के कारण छोटकी खरगडीहा निवासी प्रकाश राणा का कच्चा मकान गुरुवार की रात गिर गया. घर में लगे एस्बेस्टस सीट व दीवार के गिरने से डिलिया देवी और उसका पोता सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
भारी बारिश के कारण छोटकी खरगडीहा निवासी प्रकाश राणा का कच्चा मकान गुरुवार की रात गिर गया. घर में लगे एस्बेस्टस सीट व दीवार के गिरने से डिलिया देवी और उसका पोता सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सूरज का दोनों पैर टूट गया, जबकि डिलिया देवी की कमर टूट गयी है. वहीं चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी. घर में रखी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घर के गिरने से परिजनों में हडकंप मच गया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद डिलिया और सूरज को बाहर निकाला. शुक्रवार की सुबह तक मलवा हटाने का कार्य जारी रहा. इसके बाद बाइक बाहर निकाली गयी. जानकारी देते हुए प्रकाश राणा ने बताया उसके घर की दीवार कच्ची थी. छत में एस्बेस्ट लगा हुआ है. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण घर गिर गया. इसमें उसकी मां और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए देवघर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर के गिरने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सूचना मिलने परमुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया महेंद्र वर्मा, वार्ड सदस्य सुभाष राणा समेत अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गये. जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आवास योजना से लाभान्वित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
