Giridih News :नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री और रक्षामंत्री इस्तीफा दें : झामुमो

Giridih News :झामुमो ने शुक्रवार को गिरिडीह टावर चौक पर पहलगाम में आतंकवादी घटना पर आक्रोश मार्च निकालकर देश के गृहमंत्री और रक्षामंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गये सभी लोगों के प्रति झामुमो शोक संवेदना प्रकट करता है.

By PRADEEP KUMAR | April 26, 2025 12:04 AM

झामुमो कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री और रक्षामंत्री का किया पुतला दहन

झामुमो ने शुक्रवार को गिरिडीह टावर चौक पर पहलगाम में आतंकवादी घटना पर आक्रोश मार्च निकालकर देश के गृहमंत्री और रक्षामंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गये सभी लोगों के प्रति झामुमो शोक संवेदना प्रकट करता है. कैंडल जलाकर मारे गये सभी लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा करने में गृहमंत्री और रक्षामंत्री फेल हैं. इसलिए दोनों को नैतिकता के आधार पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलवामा के बाद पहलगाम में आतंकवाद की घटना ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. भाजपा के शासन में ही संसद पर हमला हुआ. अक्षरधाम मंदिर पर हमला हुआ. कारगिल युद्ध, पठानकोट हमला जैसे कई उदाहरण हैं जिससे यह पता चलता है कि देश कमजोर हाथों में है. श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का संवेदनहीन प्रधानमंत्री हैं. 24 घंटा भी नहीं हुआ और वह सभा को संबोधित करने बिहार पहुंच गये. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, दिलीप मंडल, राकेश कुमार राॅकी, कृष्ण मुरारी शर्मा, तेजलाल मंडल, दिलीप रजक, सुमित कुमार, प्रमिला मेहरा, ज्योति सोरेन, मो तूफान, हरिमोहन कंधवे, मो हसनैन अली, अशोक राम, अनिल राम, मो सरफुद्दीन, मो नूर, मो नसीम, मो नौशाद, संजय वर्मा, रूपेश रजक, मेहताब मिर्जा, मो आदिल, मो राज, मो शेरू, अभय सिंह, राकेश गुप्ता, राजेश बंसल, टुना सिंह, सचिन शर्मा, अनुभव सिंह, विद्याभूषण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है