Giridih News :हाइवा ने बाइक सवारों को मारा धक्का, घायल

Giridih News :घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बलहरा जमडार रोड स्थित कैलीपहाडी में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार एक हाइवा ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | November 26, 2025 10:09 PM

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा अनियंत्रित होकर जा रहा था और इसी दौरान उसने सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार रोहनियाटांड़ निवासी राजेश हांसदा, पिता कुमरी हांसदा तथा सागरकटवा निवासी नरेश हेंब्रम, पिता बाजे हेंब्रम एक बाइक से बलहरा के रास्ते जमडारकी ओर जा रहे थे. उसी दौरान उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से तेज और अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे जेएच 12एस 1181नंबर की हाइवा ने सामने से बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं तड़पने लगे.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस

राहगीरों ने घायलों को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एएसआई राजकुमार सिंह ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें रेफरल अस्पताल धनवार भेज दिया. वहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इधर घटना के बाद फरारी के दौरान बलहरा चौक पर ग्रामीणों ने हाइवा को पकड़ते हुए पुलिस को सौंप दिया. हालांकि इस दौरान चालक फरार हो गया.

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

इधर हादसे के बाद श्रीकांत बरनवाल, संदीप मोदी, लखन राय,आदान विश्वकर्मा आदि स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बेलगाम रफ्तार से रात दिन दौड़ रहे भारी वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने प्रशासन से सख्त कदम उठाने, गति सीमा लागू कराने और सड़क पर निगरानी बढ़ाने की मांग की. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि तेज रफ्तार पर रोक नहीं लगी, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है. चालक की पहचान कर उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है