Giridih News :बिहार ले जा रहा था शराब, आरपीएफ ने पकड़ा

Giridih News : आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग रोड ने चौबे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर निरीक्षण के क्रम में बिहार के युवक को 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा. शराब की बाजार मूल्य 7280 रुपये हैं.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 10:52 PM

आरपीएफ उप निरीक्षक लखन देव सिंह ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुये हजारीबाग रोड स्टेशन के अधीन पड़ने वाले चौबे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर 11 बजे हटिया-पूर्णिया सुपर एक्सप्रेस 18626 में एक व्यक्ति झोला लेकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. शक होने पर उसके थैले की जांच की गयी. जांच में झोले में 14 बोतल अंग्रेजी शराब मिली.

बिहार का है रहने

वाला

उसने अपना नाम धर्मेंद्र राय बताया. वह बिहार के वैशाली जिला थाना राघोपुर का रहने वाला है. आरपीएफ को बताया कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण झारखंड से शराब की खरीदारी कर बिहार में ऊंचे कीमत में बेची जाती है. हिरासत में लिये गये युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग गिरिडीह को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है