Giridih news: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन
Giridih news: इस संबंध में बताया गया कि उक्त ग्रामसभा में आदिवासी गांवों के विकास से संबंधित कुल 18 विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों को उपस्थित होकर ग्रामीणों की जन समस्या को एकत्र कर निष्पादन करने की योजना है.
देवरी प्रखंड अंतर्गत घसकरीडीह पंचायत के नारायणपुर गांव में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें नारायणपुर, धरारी व गरही गांव के ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेशन, अबुआ एवं पीएम आवास, आवागमन के लिए सड़क, पेयजल की सुविधा एवं करीब एक महीने से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल कर गांव में बिजली की सुविधा बहाल करने की मांग की. इस संबंध में बताया गया कि उक्त ग्रामसभा में आदिवासी गांवों के विकास से संबंधित कुल 18 विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों को उपस्थित होकर ग्रामीणों की जन समस्या को एकत्र कर निष्पादन करने की योजना है.
ग्रामीणों ने आक्रोश जताया
लेकिन ग्राम सभा में मुखिया शांति किस्कू, पंचायत सेवक बहादुर चौधरी, मनरेगा के ग्राम रोजगार सेवक, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, बाल विकास परियोजना की सेविका तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल सहिया को छोड़ किसी भी विभाग के अधिकारी व कर्मियों की अनुपस्थिति देख ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. नारायणपुर के विनोद सोरेन, ब्लार्निश मुर्मू, सुरेंद्र मुर्मू, मनोज हेम्ब्रम, विशना मुर्मू, शिबन बास्के, रमेश मुर्मू, बैजनाथ सोरेन, चारो मुर्मू, ढेना मुर्मू आदि ग्रामीणों ने बताया कि नारायणपुर गांव के उत्तरी टोला में लगा हुआ 25 केबीए का ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व जल गया है जिसके वजह से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. बताया कि गलफूलिया से नारायणपुर गांव तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. कुरथीटांड़ नाला में पुल का निर्माण कराने, जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में लगाये गये जलमीनार बन्द रहने से जलमीनार शोभा की वस्तु बनी हुई है. सहित कई योजनाओं को संचालित करने की मांग की. कार्यक्रम के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बसंती मरांडी ने ग्रामीणों को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लोगो को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
