Giridih News: हर नागरिक तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है राज्य सरकार : सुदिव्य

Giridih News: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के प्रागंण में रविवार को वार्ड नंबर चार, पांच व छह के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर निगम की ओर से आयोजित इस शिविर में नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचें.

By MAYANK TIWARI | November 23, 2025 11:29 PM

सर्वप्रथम नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. इसके पश्चात मंत्री ने वहां पर लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंत्री श्री सोनू ने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक तक विकास योजना का लाभ पहुंचा रही है. इसी उदेश्य से सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों द्वारा प्राप्त आवेदन के एवज में उन्हें पावती रशीद अवश्य दें. साथ ही साथ शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाय. कहा कि राशन कार्ड, प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं को लेकर लोग शिविर में पहुंच रहे हैं. नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि नगर निगम सहित गिरिडीह प्रखंड एवं अंचल कार्यालय द्वारा स्टॉल लगाया गया है. नगर निगम के स्टॉल में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने सहित पीएम आवास को लेकर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. वहीं प्रखंड व अंचल कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टॉल में जमीन का रशीद निर्गत कराने, राशन कार्ड बनाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर लाभुक पहुंचें. निवर्तमान वार्ड पार्षद नूर अहमद अंसारी ने बताया कि शिविर में गरीबों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर का लाभ लोगों को मिल रहा है. मौके पर सहायक आयुक्त अशोक हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, झामुमो महानगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है