Giridih news: होमगार्ड भर्ती की दौड़ में युवती गिरी, अस्पताल में भर्ती

Giridih news: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दौड़ने के क्रम में गिरने से युवती को चोट लगी और उसकी सांस फूलने लगी.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 1:36 AM

गिरिडीह स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होमगार्ड भर्ती की दौड़ के दौरान एक युवती गिरकर घायल हो गयी. घायल युवती की पहचान सरिया निवासी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दौड़ने के क्रम में गिरने से युवती को चोट लगी और उसकी सांस फूलने लगी. मौके पर मौजूद होमगार्ड टीम ने तत्काल 108 एंबुलेंस से उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने बताया कि युवती की स्थिति सामान्य है. अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है