Giridih news: गिरिडीह का युवक चोरी के सामान के साथ धनबाद में धराया

Giridih news: धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर लिफ्ट के पास उसे रेलयात्री से चुराये गये मोबाइल, नकदी, ट्राली, आर्टिफिशियल गहने व अन्य सामान के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ में उसने बताया है कि वह धनबाद स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों से यात्रियों के सामान चुराता है.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 11:43 PM

जीआरपी, आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने गुरुवार को चोरी के सामान के साथ एक युवक को पकड़ा है. उक्त युवक गिरिडीह के बरवाडीह निवासी सोहेल अंसारी है. धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर लिफ्ट के पास उसे रेलयात्री से चुराये गये मोबाइल, नकदी, ट्राली, आर्टिफिशियल गहने व अन्य सामान के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ में उसने बताया है कि वह धनबाद स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों से यात्रियों के सामान चुराता है.

पहले भी जा चुका है जेल

सोहेल पूर्व में टोटो चोरी करने के जुर्म में गिरिडीह मुफस्सिल थाना से 2025 में जेल जा चुका है. जीआरपी ने उसके पास से बरामद सामान को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बरामद हुए सामान में ट्राली बैग के अलावा पांच मोबाइल, पावर बैंक, छह पीस चांदी की अंगूठी जिसका वजन 10.00 ग्राम, नकद 7,825 रुपये के अलावा आर्टिफिशियल गहने शामिल हैं. गश्ती दल में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सीआइबी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, जीआरपी एसएचओ पंकज कुमार दास, एएसआइ रामकुमार पासवान, आरपीएफ एचसी बबुलेश कुमार, सीटी संजीव कुमार, सीआइबी एएसआइ शशिकांत तिवारी, एचसी ब्रजेश कुमार, जीआरपी एचसी बाबू राम थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है