Giridih News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

Giridih News: युवक के घायल होने की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

By MAYANK TIWARI | September 7, 2025 11:34 PM

गिरिडीह-महेशमुंडा मुख्य सड़क पर मृगाटांड़ गांव के पास शनिवार की रात दो बाइक की टक्कर में घायल युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के भक्तियां लोहारी निवासी गणेश पंडित (28) के रूप में हुई. युवक के घायल होने की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि गणेश बाइक से शनिवार की रात को अपने घर से गिरिडीह जा रहा था. मिर्गाटांड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरे बाइक का पता नहीं चल पाया. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो संतान छोड़ गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है