Giridih news: अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
Giridih news: दोनों जब्त ट्रैक्टर को सरिया थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. सरिया पुलिस ने भी सहयोग किया.
सरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को अवैध रूप से बालू ढुलाई के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही दोनों जब्त ट्रैक्टर को सरिया थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. सरिया पुलिस ने भी सहयोग किया.
डीसी ने दिया था निर्देश
नेतृत्व करनेवाले सीओ संतोष कुमार ने बताया कि बीते दिनों जिले में डीसी की अगुआई में नदियों से अवैध ढंग से बालू तस्करी पर रोक लगाने को लेकर निर्देश दिया गया था. बताया गया कि पूरे प्रदेश में एनजीटी लागू है, फिर भी लगातार बालू की तस्करी जारी है. इसकी सूचना लगातार मिल रही थी, जिसके तहत शुक्रवार को यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि आगे विधिसम्मत दोनों ट्रैक्टरों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
