Giridih news: मृदा स्वास्थ्य जांच कि दिया गया प्रशिक्षण
Giridih news: विद्यालय की बच्चियों को बताया कि मिट्टी की जांच क्यों की जाती है. कहा कि जिस प्रकार मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर के विभिन्न पार्ट्स की समय-समय पर जांच की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार मिट्टी की जांच भी आवश्यक है, ताकि उसमें पोषक तत्वों की कमी और सही उर्वरक उपयोग की जानकारी मिल सके.
पीएम श्री झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय सरिया में विद्यालय में गुरुवार को मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र बेंगाबाद के वैज्ञानिक मधुकर कुमार उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों को मिट्टी जांच की तरीका बताया. विद्यालय के बच्चियों को बताया कि मिट्टी की जांच क्यों की जाती है. कहा कि जिस प्रकार मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर के विभिन्न पार्ट्स की समय-समय पर जांच की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार मिट्टी की जांच भी आवश्यक है, ताकि उसमें पोषक तत्वों की कमी और सही उर्वरक उपयोग की जानकारी मिल सके. गिरिडीह प्रखंड के बीटीएम रमेश कुमार ने मिट्टी का नमूना लेने का सही तरीका, मिट्टी परीक्षण के लाभ और मिट्टी की उर्वरता में सुधार के बारे में जानकारी दी.
अधिक मात्रा में नहीं करे रासायनिक खाद व कीटनाशक का प्रयोग
आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य किसानों द्वारा खेतों में अंधाधुंध खाद और कीटनाशकों का उपयोग को रोकना है. जानकारी के अभाव में किसान अत्यधिक मात्रा में खेतों में रासायनिक खाद तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते हैं. इससे मिट्टी दूषित होने के साथ-साथ खेतों में पाये जाने वाले फसलों के लिए उपयोगी मित्र यथा केंचुआ, मेंढक आदि नष्ट होने से बचें. इससे पर्यावरण को भी खतरा पहुंचता है. बताया गया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण सिर्फ स्थाई कृषि को बढ़ावा देने में मदद ही नहीं करती, अपितु मिट्टी की उपजाऊ शक्ति लंबे समय तक बनी रहे. इसका भी प्रयास किया जा रहा है. प्रयास करना चाहिए कि नाली या पेड़ों के पास की मिट्टी का नमूना जांच के लिए नहीं लें. यदि संभव हो तो हर बार मिट्टी का नमूना वर्ष के एक ही समय में लें. मौके पर सरिया प्रखंड के बीटीएम गोविंद महतो, विद्यालय की वार्डेन निक्की मिश्रा, विनीता, बिलकिस, सुशीला, रीता, अंशु, नूपुर, अनुपा, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष मंडल, अविनाश कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
