Giridih News: फसल कटनी प्रयोग को ले दिया गया प्रशिक्षण

Giridih News: जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार दूबे की उपस्थिति में कृषि वर्ष 2025-26 में सम्पादित किये जाने वाले फसल का सीसीई एग्री एप व डीजीसीइएस के माध्यम से फसल कटनी प्रयोग संपादित किये जाने के निमित्त प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 29, 2025 11:43 PM

प्रशिक्षण में गिरिडीह जिला अन्तर्गत सभी 13 प्रखंड और अंचल के प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक के साथ-साथ बाजाज एलाएंज जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह भी सम्मिलित हुए. सीसीई एग्री एप और डीजीसीइएस के माध्यम से फसल कटनी प्रयोग के महत्व और कटनी प्रयोग कैसे संपादित किया जायेगा इस बारे में एप्प के माध्यम से जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गिरिडीह के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया. साथ ही उपस्थित सभी प्रखंड व अंचल स्तरीय प्रयोगकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि फसल कटनी प्रयोग किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन स्वीकार नहीं होगा. ऑनलाइन ही फसल कटनी प्रयोग सम्पादित किया जायेगा. इसे लेकर छह सितंबर तक अपने नाम के सामने आवंटित ग्राम में जाकर प्लॉट का चयन करते हुए फॉर्म-एक भरना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है