Giridih News: तीन दिवसीय राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

Giridih News: गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का बुधवार की देर रात को इंडोर स्टेडियम में समापन हो गया.

By MAYANK TIWARI | November 13, 2025 10:10 PM

इस आयोजन में राज्य भर के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया. मुकाबलों के बाद विभिन्न वर्गों में रनर-विनर को पुरस्कार और सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, सलूजा गोल्ड के निदेशक डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, मुकेश जालान, सुशील मोदी, डॉ शैलेंद्र चौधरी, नागेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह, समीर आनंद, रोहित कुमार श्रीवास्तव, नितेश नंदन, मुकेश कुमार, विकास रंजन, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है