Giridih News: डीसी ने किया प्लस टू प्रोजेक्ट उवि पिहरा का निरीक्षण
Giridih News: डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को गावां प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय, पिहरा का निरीक्षण किया.
डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को गावां प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय, पिहरा का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन, बुनियादी सुविधाओं, विद्यालय के संचालन, रख-रखाव, शैक्षणिक व्यवस्था, कक्षाओं की स्थिति, बच्चों की संख्या, पढ़ाई की गुणवत्ता, पानी की सुविधाएं, पेयजल एवं स्वच्छता, शौचालय, बाउंड्री वॉल, विद्युत आदि की जानकारी ली. इस दौरान डीसी ने बच्चों के साथ खिचड़ी खाया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की. डीसी ने पूरे कैम्पस परिसर का अवलोकन कर विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया तथा विद्यालय के सौंदर्यीकरण, पूरे परिसर में साफ-सफाई, पौधारोपण आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही शौचालय, पेयजल की स्थिति, साफ-सफाई, बच्चों के भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास के संचालन, कंप्यूटर कक्ष, रसोई घर, सीआरसी भवन आदि को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. वहीं डीसी ने बच्चों को अनुशासन, नियमित व्यायाम, रूटीन वर्क समेत कई मार्गदर्शन दिए. डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी सुविधाएं छात्राओं को उपलब्ध कराई जानी हैं, उन्हें किसी प्रकार की कमी के बिना मुहैया कराई जाये ताकि विद्यार्थियों को शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ आवश्यक सहूलियतें भी मिल सकें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गावां प्रखंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों का अवलोकन किया एवं वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोस्टरवार जानकारी सुनिश्चित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
