Giridih News: जवान का शव पहुंचा गांव, गमगीन हुआ माहौल

Giridih News: शव आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में समाजसेवी व ग्रामीणों की भीड़ वहां उमड़ी और शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 8:58 PM

गावां प्रखंड के चक गांव निवासी 54 वर्षीय हवलदार मधुसूदन यादव का शव चक गांव आते ही माहौल गमगीन हो गया. वे बोकारो जिला के अमलाबाद ओपी में नियुक्त थे. वहां स्नान के क्रम में दामोदर नदी में बहने से उसकी मौत हो गयी.

बुधवार की सुबह लाया गया गया शव

सरकारी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की अहले सुबह उनके शव को घर लाया गया. शव आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में समाजसेवी व ग्रामीणों की भीड़ वहां उमड़ी और शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया. मौके पर भाजपा नेता नवीन कुमार, मुन्ना सिंह, दिनेश पांडेय, अशोक यादव आदि ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है