Giridih News: कच्चे तेल से भरा टैंकर पलटा

Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर बेसिक स्कूल के समीप गुरुवार देर रात कच्चे तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.

By MAYANK TIWARI | November 21, 2025 11:08 PM

पलटने के साथ ही टैंकर से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल सड़क पर फैलने लगा, इसे देख आसपास के ग्रामीण बाल्टी व अन्य बर्तनों के सहारे तेल इकट्ठा करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक व सहचालक मौके पर से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैंकर तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर संतुलन खो बैठा, इस कारण वह सड़क पर पलट गया. हादसे में सैकड़ों लीटर कच्चा तेल बहकर बर्बाद हो गया. घटना के बाद सड़क का एक हिस्सा करीब आधे घंटे तक बाधित रहा. बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए टैंकर को हटाकर सड़क को खाली कराया और टैंकर को थाना परिसर ले गये. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है