Giridih News: वेतन भुगतान के लिए डीएसई से मिले प्राथमिक शिक्षक, डीसी को दिया आवेदन
Giridih News: वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान प्राथमिक शिक्षक सोमवार को डीएई मुकुला रात से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मिला.
संगठन के संस्थापक सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने डीएसई को बताया कि गिरिडीह प्रखंड में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है. इस संबंध में उपायुक्त रामविलास यादव को भी एक ज्ञापन सौंपा. श्री यादव ने कहा कि गिरिडीह प्रखंड में एक भी वेतन निकासी पदाधिकारी (डीडीओ) के नहीं होने के कारण इसका अतिरिक्त प्रभार डीएसई को ही दिया गया है. डीएसई के स्तर से वेतन भुगतान की प्रक्रिया में विलंब किये जाने से अभी तक इस प्रखंड के एक भी प्राथमिक शिक्षक का अगस्त माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. कहा कि वेतनभोगी शिक्षकों को इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बहुत से शिक्षकों ने बैंकों से लोन ले रखा है, इसके इएमआई की तिथि पांच तय है. वेतन से इएमआई की राशि काट ली जाती है. वेतन भुगतान नहीं होने से अधिकांश शिक्षक डिफाल्टर हो गये हैं.
ये थे मौजूद
डीएसई से मुलाकात के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष विनोद राम, महासचिव विनोद चौधरी, उपाध्यक्ष आशिफ अली, गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव दास, प्रखंड सचिव शब्बीर अंसारी, अमरनाथ शर्मा, दामोदर यादव, कृपाशंकर, नवीन कुमार, अशोक कुमार, धर्मेंद्र रजक, मुस्तकीम अंसारी सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी राजेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे. मुलाकात के दौरान शिक्षकों ने भी तत्काल वेतन भुगतान करने की मांग रखी. कहा कि उन्हें समय पर वेतन मिलना चाहिए. जब अधिकारी का वेतन समय पर मिल सकता है, तो फिर शिक्षकों का क्यों नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
