Giridih news: बारिश के कारण गिरा गरीब का घर

Giridih news: गणेश स्वर्णकार की पत्नी रीना देवी ने बताया कि उसके पति कोलकाता में मजदूरी कर परिवारवालों का भरण पोषण करते हैं. मंगलवार की शाम में वह अपनी पुत्री के साथ घर में थी. उसी समय उसका मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 1:36 AM

देवरी प्रखंड के घोसे गांव में वर्षा होने के कारण गणेश स्वर्णकार का कच्चा मकान मंगलवार देर रात को गिर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस संबंध में गणेश स्वर्णकार की पत्नी रीना देवी ने बताया कि उसके पति कोलकाता में मजदूरी कर परिवारवालों का भरण पोषण करते हैं. मंगलवार की शाम में वह अपनी पुत्री के साथ घर में थी. उसी समय उसका मिट्टी का कच्चा मकान गिर गया. घर गिरने की आवाज सुन घर से निकलकर अपनी व बेटी की जान बचायी. उसने पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन से उसे आवास एवं सरकारी सुविधा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है