Giridih News: देवरी में पोषण सखियों को मिला प्रशिक्षण

Giridih News: सामुदायिक आधारित प्रबंधन को दिए जानेवाले दवा की भी जानकारी दी गयी. कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा गया.

By MAYANK TIWARI | November 21, 2025 11:15 PM

देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला स्तरीय पोषण समन्वयक मेरी टुडू व समर प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा परियोजना स्तर पर कार्य करनेवाली पोषण सखी को पोषण से संबंधित अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं प्रबंधन के साथ पोषण सखी के दायित्व की जानकारी दी गयी. सामुदायिक आधारित प्रबंधन को दिए जानेवाले दवा की भी जानकारी दी गयी. कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. प्रशिक्षण में पर्यवेक्षिका रजनी पाठक, सीता कुमारी, शीतल कुमारी, पोषण सखी ममता कुमारी, सुशीला कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है